Haryana: इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय ने चौटाला ने मांगी Z+ सिक्योरिटी, हाईकोर्ट में याचिका की दायर
Haryana News: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि 15 जून 2023 से 15 जुलाई 2025 के बीच उन्हें अज्ञात व्यक्तियों, विदेशी नंबरों और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों की ओर से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं। चौटाला के अनुसार, कॉल करने वाले खुद को गैंगस्टर बताते हैं और इसे “आखिरी चेतावनी” कहते हुए उनके परिवार तक को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते रहे।
अपनी याचिका में चौटाला ने यह भी उल्लेख किया है कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों और राजनीतिक विरोधियों की संलिप्तता की आशंका जताई गई थी। उनका कहना है कि जो धमकियां उन्हें दी जा रही हैं, वे अब सिर्फ व्यक्तिगत सुरक्षा का मामला नहीं रह गईं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय बन चुकी हैं। चौटाला के अनुसार, खतरे का स्तर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान राज्य सुरक्षा तंत्र इसे संभालने में सक्षम नहीं है।
फिलहाल अभय सिंह चौटाला को Y+ सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें 11 सुरक्षा कर्मी, 1–2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं। उनका कहना है कि यह सुरक्षा उनकी जरूरतों के अनुरूप नहीं है। इसलिए उन्होंने Z+ या Z कैटेगरी की मांग की है, जिसमें 55 से अधिक प्रशिक्षित जवान और NSG कमांडो तैनात होते हैं। चौटाला का दावा है कि उन्हें मिल रही धमकियों की गंभीरता और लगातार बढ़ते जोखिम को देखते हुए यह सुरक्षा अनिवार्य है।

Comment List