Train Cancelled: हरियाणा में ये ट्रेनें 3 महीने के लिए हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: हरियाणा में ये ट्रेनें 3 महीने के लिए हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए अंबाला कैंट से पानीपत के बीच चलने वाली सुबह की दोनों मेमू ट्रेनों को तीन महीने के लिए बंद कर दिया है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

पानीपत से सुबह 6:05 बजे अंबाला के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 64541 और अंबाला से सुबह 6:58 बजे पानीपत आने वाली 64532 का संचालन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक पूरी तरह बंद रहेगा। इन तारीखों के बीच इन ट्रेनों का कोई शेड्यूल नहीं चलेगा।

ट्रेनों के बंद होने से रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है। खासकर नौकरीपेशा लोग, फैक्ट्री शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी, छात्र और छोटे कारोबारियों को वैकल्पिक परिवहन साधनों की तलाश करनी होगी। सुबह के समय इस रूट पर ट्रेन के विकल्प सीमित होने के कारण यात्रियों को अब बसों या अन्य महंगे साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel