मध्य प्रदेश के IAS संतोष वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में नाराज़गी

परशुराम सेना हमीरपुर ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

मध्य प्रदेश के IAS संतोष वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में नाराज़गी

 
हमीरपुर :– अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना संगठन ने मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हमीरपुर को सौंपा है। ज्ञापन में संगठन के जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा ने कहा कि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा बेटियों पर असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणी करना न केवल महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार है।
1000458625
उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता प्रशासनिक मर्यादा के विपरीत है, जो अधिकारी की सोच और कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज की बेटियों के सम्मान से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने मांग की कि IAS संतोष वर्मा को तत्काल पद से हटाकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel