विद्युत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी : बिजली विभाग ने खोला राहत का खजाना
31 मार्च 2025 तक के बकाएदारों को मिलेगी बड़ी छूट, 1 दिसम्बर से शुरू होगी योजना
On
पलियाकलां-खीरी। बिजली बिल के लंबे समय से बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी सौगात सामने आई है। विद्युत विभाग ने ऐसी विशेष छूट योजना लागू की है, जिसका लाभ घरेलू एक किलोवाट व दो किलोवाट तथा कमर्शियल एक किलोवाट भार के उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी, जो लंबे समय से आर्थिक तंगी के चलते बिल जमा नहीं कर पा रहे थे।
जेई प्रमोद कुमार राना ने बताया कि यह विशेष छूट योजना 01 दिसम्बर 2025 से लागू होगी। विभाग का उद्देश्य पुराने बकाए को सरलता से निपटाना और उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत देना है। उन्होंने कहा कि सभी बकाएदार उपभोक्ता समय से पहले बिल जमा करके इस सुनहरे अवसर का लाभ लें। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जिसके लिए 2000 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। पंजीकरण उपभोक्ता www.uppcl.org वेबसाइट, विभागीय खंड/उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, UPPCL Consumer App, जन सेवा केंद्र, फिनटेक प्रतिनिधि या मीटर रीडर के माध्यम से करा सकेंगे।
पंजीकरण के दौरान उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही पंजीकरण पूर्ण माना जाएगा।
पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए विभाग ने तीन भुगतान विकल्प निर्धारित किए है, जिनमें पहला एकमुश्त भुगतान, दूसरा मासिक किश्त 750 रुपये एवं तीसरा विकल्प मासिक किश्त 500 रुपये। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकेंगे।
योजना के तहत भुगतान की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी करनी होगी, जिनमें पहला 01 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025, दूसरा 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 एवं तीसरा चरण 01 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 सुनिश्चित किया गया है।
जेई ने बताया कि विभाग की यह पहल उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ राजस्व सुधार में भी बड़ी भूमिका निभाएगी। उन्होंने अपील की है कि सभी बकाएदार उपभोक्ता निर्धारित तिथि से पहले पंजीकरण कराके विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जरूर उठाएं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 10:36:33
Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूत तेजी देखने को मिल...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List