आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम में बिना परमिट नीम के पेड़ की हुई कटान

 वन विभाग की टीम ने बिना परमिट के कटे नीम की लकड़ी को कब्जे में लियाजांच पड़ताल के बाद बिना परमिट के कटी नीम के पेड़ पर होगी कार्रवाई

आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम में बिना परमिट नीम के पेड़ की हुई कटान

बस्ती। बस्ती जिले के थाना दुबौलियाके कप्तानगंज वन रेंज के अंतर्गत विकासखंड दुबौलिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम में बिना परमिट के नीम के पेड़ की कटान हुई है । बिना परमिट के नीम के पेड़ की कटान की सूचना पर पहुंची वन विभाग कप्तानगंज की टीम ने जांच पड़ताल किया और कटी लकड़ी को कब्जे में ले लिया है आपको बता दें कि डीएफओ बस्ती डा० शरीन ने जिले में वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियोंको कड़ा निर्देश दिया है कि बिना परमिट के हरे पेड़ की कटान न हो यदि किसी के क्षेत्र में बिना परमिट हरे पेड़ों की कटान कटान हुई तो संबंधित वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।
 
डीएफओ के कड़े निर्देश के बाद जिले में अवैध हरे पेड़ों की कटान कम हुई है लेकिन दुबौलिया क्षेत्र में लकड़ी माफिया चोरी चोरी हरे पेड़ों की कटान करने में सफल है ।ग्राम पंचायत आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम में बिना परमिट के कटे नीम के पेड़ मामले में कप्तानगंज में वन विभाग की टीम ने पेड़ मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । वन विभाग कप्तानगंज के कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । उक्त प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज राजू प्रसाद ने फोन के माध्यम से बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था कि मामले का संज्ञान होते ही वन विभाग के कर्मचारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दे दिया गया है । जांच पड़ताल के बाद बिना परमिट के नीम के कटान मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel