गोलाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
On
ग़ोला बाजार - गोरखपुर। ग़ोला थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला अब गरमा गया है। गोला उपनगर के वार्ड नंबर 2 निवासी श्रीनिवास को एक अज्ञात वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे बाइक समेत सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरे। हादसा इतना भयावह था कि उनका दायां पैर बुरी तरह टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अब पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच तेज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना पिछले शुक्रवार की है। घोड़ालोटन वार्ड नंबर 2 निवासी राजू कुमार पुत्र जोखन ने अपने भाई श्रीनिवास की ओर से गोला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के अनुसार श्रीनिवास उस दिन बाइक से गोला कस्बा बाजार करने जा रहे थे। जैसे ही वे रानीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रीनिवास गाड़ी समेत काफी दूर तक घिसटते हुए सड़क किनारे बनी खाई में गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन गंभीर रूप से घायल श्रीनिवास को तत्काल इलाज के लिए आजमगढ़ ले गए, जहां डॉ. आर.बी. त्रिपाठी द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित परिजन इस घटना से आक्रोशित हैं और आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 285, 125(ए), 125(बी) और 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि घटना काफी गंभीर है, इसलिए आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। सड़क हादसे की इस घटना ने क्षेत्रवासियों में भी चिंता बढ़ा दी है। लोग तेज रफ्तार व लापरवाह वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की जरूरत को रेखांकित करता है। पुलिस की जांच जारी है और पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 14:44:10
Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List