पुरुष नसबंदी पखवाड़ा जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भदोही। जिले में चल रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (21 नवंबर से 4 दिसंबर) के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वास्थ्य विभाग की टीमें, आशा-एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य संबद्ध विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के दौरान “पति होने का फर्ज निभाऊंगा, परिवार नियोजन अपनाऊंगा” तथा “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा—पति के योगदान से बनता अच्छा” जैसे नारों से माहौल गुंजायमान रहा।
 
रैली के उपरांत कलेक्ट सभागार में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जा रहा है—मोबिलाइजेशन चरण 21 से 27 नवंबर तथा सेवा प्रदायगी चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध रूप से विभाग को उपलब्ध कराएं।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि पुरुष नसबंदी सुरक्षित, सरल और प्रभावी परिवार नियोजन विधि है। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधानों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर पुरुषों से संवाद करें, इच्छुक लाभार्थियों की पहचान एवं प्री-रजिस्ट्रेशन कराते हुए पखवाड़े को सफल बनाएं।
 
उन्होंने कहा कि सास-बहू-बेटा सम्मेलन, संतुष्ट लाभार्थियों का सम्मान कार्यक्रम, तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, पखवाड़े के दौरान धर्मगुरुओं से बैठक कर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित किए जाएं। पंचायतीराज, आईसीडीएस व स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।
 
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी एम.ओ.आई.सी. यह सुनिश्चित करें कि जिन पुरुषों को जागरूक किया गया है, उनके नामों की सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार कल्याण में अपना प्रभावी योगदान दें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष चक, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा, सभी चिकित्साधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel