कामता में आयोजित शिविर में अबुआ आवास व पीएम आवास के सबसे अधिक आवेदन जमा

कामता में आयोजित शिविर में अबुआ आवास व पीएम आवास के सबसे अधिक आवेदन जमा

चंदवा, झारखंड:-
 
कामता पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया नरेश भगत एवं पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सबसे अधिक अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन जमा किए। इसके अलावा मइयां सम्मान योजना सहित विभिन्न सामाजिक योजनाओं के भी कई फॉर्म जमा हुए।
 
शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र, दाखिल-खारिज, भू-सिमांकन, भू-धारण प्रमाणपत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली संबंधी समस्याएँ, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा एवं कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
 
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा धोतियां, लुंगी व साड़ी का वितरण किया गया, जबकि निबंधन विभाग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र तथा शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल एवं कॉपी का वितरण किया गया। वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा चेक भी वितरित किए गए। शिविर को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि “सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग को आवेदन दें।”
 
शिविर में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, पंचायत सचिव प्रमोद गंझु, रोजगार सेवक सीताराम मिस्त्री, डीलर शाहिद खान, पंचायत सहायक नीलमनी कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर कुश कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक सुशिला कुमारी, जनसेवक अर्पण तिग्गा, बीआरसी आधार ऑपरेटर हिमांशु कुमार, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, पीडीएस डीलर, शिक्षक तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel