जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पी०एम०धन धान्य कृषि योजना की बैठक ली

जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पी०एम०धन धान्य कृषि योजना की बैठक ली

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
 
हमीरपुर :– जिलाधिकारी  हमीरपुर की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित पी०एम० धन धान्य कृषि योजना की बैठक आयोजित की गयीं। जिसमें कृषि, राजस्व, सहकारिता, सिचांई, नलकूप, मत्स्य, पशुपालन, अद्यान, पंचायतीराज, लीड बैंक, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, भूमि संरक्षण ईकाई, कृषि विपणन निरीक्षक, दुग्ध विभाग, एन०आर०एल०एम०, कृषि उत्पादन मण्डी के अधिकारी एवं पी०एम० किसान समृद्धि केन्द्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, फसल सघनता के साथ फसल विविधीकरण को बढ़ाना, किसानों को अल्पकालिक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना, कृषि सिचांई क्षमता में वृद्धि करना, संरक्षित खेती के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, फल, सब्जी, फूल, औषधीय की खेती के साथ मूल्य सवर्धन को बढ़ावा देना, पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर पोस्ट हार्वेस्ट स्टोरेज की अवस्थापना करना। जिसमें जनपद में पी०एम० धन धान्य कृषि योजना की जिला कार्य योजना बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। सम्बन्धित विभागों से सम्मिलित योजनाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा विभागों को कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel