Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में भिवानी जिले के सिवानी स्थित तहसीलदार कार्यालय में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार की टीम ने सोमवार देर शाम क्लर्क अनिल कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कालोद गांव में स्थित उसकी 26 कनाल कृषि भूमि को राजबाला पत्नी रत्न सिंह ने कथित रूप से धोखे से अपने नाम करवा लिया था। इस मामले में उसने सिविल कोर्ट, सिवानी में दावा दायर किया हुआ था, जिसके आधार पर कोर्ट ने जमीन पर स्टे आदेश जारी कर दिए थे। इस बीच, राजबाला ने जमीन के खाता विभाजन के लिए तहसील न्यायालय में दावा लगाया, जिसकी सुनवाई नायब तहसीलदार सरजीत सिंह कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने तहसील कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया था कि अंतिम आदेश आने तक खाता विभाजन न किया जाए। इसी संबंध में जब वह क्लर्क अनिल कुमार से मिला तो उसने कोर्ट का आदेश लागू करवाने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि होते ही सतर्कता ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया।

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमुख ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर दें।

धनवार पंचायत के लठिया गाँव निवासी सुजीत कुमार यादव को मिला सहायक आचार्य का नियुक्ति पत्र  Read More धनवार पंचायत के लठिया गाँव निवासी सुजीत कुमार यादव को मिला सहायक आचार्य का नियुक्ति पत्र 

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel