Amrapali Dubey Video: आम्रपाली को Nirahua ने आधी रात गाने के बीच किए kiss , रोमांस देख फेंस के छूटे पसीने
Nirhua Amrapali Bhojpuri Song Video: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही प्रमुख स्टार्स हैं और जब भी ये दोनों एक साथ फिल्म या वीडियो में नजर आते हैं, तो उसे पहले ही सुपरहिट माना जाता है। इनकी जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में इतनी प्रचलित है कि उनकी एकदिवसीय और गानों की दर्जनों फिल्में हैं। Amrapali Dubey Video
इस वीडियो में दोनों स्टार्स का डांस बहुत ही धमाकेदार है और उनका रोमांस भी देखने योग्य है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो में आम्रपाली दुबे जंजीरों से बंधी हुई हैं और उनकी ब्लैक कलर की दिखावट बहुत ही खूबसूरत है। इस गाने को अब तक 595k से अधिक बार देखा जा चुका है, जिससे पता चलता है कि लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो “Worldwide Record Bhojpuri” नामक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।Amrapali Dubey Video
Read More IAS Success Story: लंदन में नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, पहले बनी IPS और फिर बनीं IAS अफसरदिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को जब भी उनके फैंस बड़े पर्दे पर साथ देखते हैं, वह सीटी बजाने से रोक नहीं पाते हैं। अगर आप यह गाना वीडियो देखेंगे, तो आपको बॉलीवुड फिल्म “शोले” की याद आ जाएगी। शायद इसी कारण से इस म्यूजिक वीडियो को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना निरहुआ की फिल्म “आशिक आवारा” का है, जो सुपरहिट हुई थी।Amrapali Dubey Video

Comment List