बार्डर रोड बना खलिहान, शीतलहर में राहगीरों के लिए बढ़ा खतरा

परसामलिक थाना क्षेत्र के डेवलपमेंट रोड पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण, डेवलपमेंट रोड से पुआल व अन्य अतिक्रमण हटाने की प्रशासन से मांग

बार्डर रोड बना खलिहान, शीतलहर में राहगीरों के लिए बढ़ा खतरा

शीतलहर में रोड पर रखा पुआल के चपेट में आने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

रतनपुर/महराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र का बार्डर डेवलपमेंट रोड को इन दिनों किसानों ने खलिहान बना दिया है। मुख्य सड़क पर जगह-जगह पुआल का ढेर रखने से राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। परसामलिक थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बघेला व महाव नाले पर पुल का निर्माण हो जाने से ठूठीबारी से सोनौली तक का सफर काफी आसान हो गया है। वहीं पहले ठूठीबारी से सोनौली का सफर करीब 35 किलोमीटर का था लेकिन बार्डर डेवलपमेंट मार्ग से आवागमन सुचारू हो जाने से करीब 10 से 15 किलोमीटर का अंतराल है। ऐसे में बार्डर डेवलपमेंट मार्ग सुलभ व नजदीक होने के कारण दिन-रात बड़ी संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन लगा रहता है।
 
रात्रि में ठंड व कोहरे का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में रोड के दोनों तरफ किसानों द्वारा पुआल रखने, फसल सुखाने, थ्रेशरिंग करने समेत अन्य फसल अवशेषों के अवैध रूप से रख-रखाव के कारण डेवलपमेंट मार्ग पूरी तरह से अतिक्रमण से घिरा हुआ है। सोनौली से बरगदवा के बीच सबसे ज्यादा अतिक्रमण परसामलिक थाना क्षेत्र के मार्ग पर है। क्षेत्र के रेहरा से खैरहवा दुबे के पास स्थित डेवलपमेंट रोड पर जगह-जगह पुआल रखकर रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण किया गया है। रोड के दोनों तरफ किसानों द्वारा पुआल रखने के कारण रात्रि में आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है।
 
अगर समय रहते प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पुआल के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वैसे रोड पर पुआल रखने से इसके चपेट में आने से बघेला नाले के पास बाइक सवार सोनौली निवासी दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे तथा खैरहवा दुबे के पास डेवलपमेंट रोड पर पुआल के चपेट में आने से सेवतरी गांव निवासी एक युवक बुरी तरह से घायल हो चुका है। वहीं सेवतरी टोला परसा स्थित डेवलपमेंट रोड पर पुआल के चपेट में आने से नेपाल के धकधई व सुईलिहवा निवासी दो बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। पुआल रखने के कारण लगातार हो रही दुर्घटना के बाद भी प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
 
रोड पर दोनों तरफ पुआल रखा होने से टू वे सड़क पूरी तरह से वन वे में तब्दील हो गया है जिससे दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ गई है। राहगीर राजू यादव, संजय अग्रहरी, गोविंद यादव, राजकुमार, अब्दुल करीम, नरेश अग्रहरी, रमेश कुमार, कमलेश, मोहम्मद शरीफ, शिवपूजन भारती, विजय बहादुर, अर्जुन, श्यामसुंदर साहनी, राजेन्द्र प्रजापति, अरूणेश चौधरी, अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि बार्डर डेवलपमेंट रोड पर किसानों द्वारा सड़क के दोनों तरफ पुआल रखकर अतिक्रमण किया गया है। ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो रात्रि में शीतलहर व पुआल के कारण इसके चपेट में आने से किसी की जान भी जा सकती है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों व राहगीरों ने प्रशासन से बार्डर डेवलपमेंट रोड से पुआल व अन्य अतिक्रमण को हटवाने की मांग करते हुए उक्त रोड से आवागमन को सुलभ व सुचारू बनवाने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel