डगडागी गौशाला प्रकरण: गौशालाओं में पारदर्शिता व सोशल ऑडिट की मांग

गौ पुत्र सेना व स्वामी ब्रह्मानंद ब्रिगेड ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डगडागी गौशाला प्रकरण: गौशालाओं में पारदर्शिता व सोशल ऑडिट की मांग

ललितपुर। जिले की गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं और डगडागी गौशाला, गिरार में पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों पर हुए हमले के विरोध में गौपुत्र सेना एवं स्वामी ब्रह्मानंद ब्रिगेड के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित है। ज्ञापन में मांग की है कि जनपद की सभी गौशालाओं में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनमानस के प्रवेश पर लगी पाबंदियां तत्काल हटाई जाएं तथा सभी गौशालाओं का नियमित सोशल ऑडिट कराया जाए। इसके अलावा यूट्यूबर देवेंद्र कौशिक, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा व उनके साथियों पर पंचायत सचिव द्वारा दर्ज कराई गई कथित शिकायत को तत्काल निरस्त करने और गौशाला में व्याप्त अनियमितताओं व हमले की घटना की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग भी की गई है।

संगठन का कहना है कि गौवंश संरक्षण से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन वर्तमान स्थिति में कई गौशालाओं में अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और अपर्याप्त व्यवस्थाएं साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं। डगडागी गौशाला में पत्रकार व जनप्रतिनिधियों पर हमला इस गंभीर लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ज्ञापन देते समय एड. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे दरोनी, अजय प्रताप सिंह तोमर, नागरिक विकास मोर्चा अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, शानू उपमन्यु पाठक, अनुज विजय शर्मा, दिनेश पांडे, मनमोहन चौबे (पार्षद), ब्रजेश झा, आशीष साहू, देव सिंह महेशपुरा, एड. शशिकांत राजपूत, इंद्रजीत यादव, रजत नामदेव, विनय तिवारी, अभय मिश्रा (धवारी), विकास झा एवं एड. पुष्पेंद्र गोस्वामी आदि शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाए, जिससे दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो सके और गौशालाओं की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित हो।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel