पीआरवी वाहन बेकाबू होकर खाई में पलटा स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, तीन पुलिसकर्मी बाल- बाल बचे 

पीआरवी वाहन बेकाबू होकर खाई में पलटा स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, तीन पुलिसकर्मी बाल- बाल बचे 

सीतापुर
 
सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया इवेंट पर जा रही 112 की PRV वाहन संख्या 1821 अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में उतरते ही वहां मौजूद एक पेड़ से टकराकर पलट गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि वाहन में सवार तीन पुलिस कर्मी सुरक्षित बाहर निकल आए घटना सोहलिया घाट के पास उस समय हुई, जब पुलिस टीम को एक आपात सूचना मिलने पर मौके की ओर रवाना किया गया था।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक PRV तेज गति में नहीं थी, लेकिन अचानक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई। प्रारंभिक जांच में स्टेयरिंग फेल होने की आशंका जताई जा रही है जिसके कारण वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और पुलिस बोलेरो सीधे खाई में जा घुसी दुर्घटना के दौरान वाहन एक पेड़ से टकराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
 
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर सदरपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वाहन को बाहर निकालने के लिए एक ट्रैक्टर की मदद ली गई और बड़ी मशक्कत के बाद PRV को खाई से बाहर खींचा गया पुलिसकर्मियों के प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण में किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई, हालांकि दोनों को एहतियातन मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है
 
पुलिस ने वाहन का मैकेनिकल निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि हादसे के सही कारण का पता लगाया जा सके। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यदि स्टेयरिंग या अन्य पार्ट्स में खराबी पाई जाती है तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा फिलहाल PRV वाहन को थाने परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel