पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेला

पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेला

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के निहस्था गांव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में गुरुवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुषमा द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मेले में अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने प्रेरक प्रसंगों के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास जगाया।
 
अतिथियों ने शिक्षा के महत्व, लक्ष्य निर्धारण और करियर योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज छात्राओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर खुले हैं। खेल, पत्रकारिता, मेडिकल, नर्सिंग, कृषि, पैरामेडिकल, फार्मेसी और हेल्थ सेक्टर से जुड़े विकल्प बताए गए। शिवप्रकाश, राजेंद्र द्विवेदी, आरके शर्मा, विजय शर्मा और सोनू ने इंजीनियरिंग, तकनीकी शिक्षा, कृषि विज्ञान और आईटी क्षेत्र से जुड़े कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में कंप्यूटर, डेटा एंट्री, वेब डिजाइनिंग, साइबर सुरक्षा और ग्राफिक डिजाइन जैसे कोर्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
 
वक्ताओं ने कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर गांव के छात्र-छात्राएं भी बड़े पद हासिल कर सकते हैं। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर सुझाव दिए। कहा कि हर छात्र छात्रा अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनकर मजबूत भविष्य बना सकती है। बाद में अतिथियों ने विद्यार्थियों की ओर से लगाए गए स्टॉल और टीएलएम कक्ष का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मधु सिंह ने किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नयना श्रीवास्तव, क्षमा सिंह, उपासना सिंह, हुमा परवीन, अविनाश पांडेय, कमलेश्वर द्विवेदी सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel