कानपुर के कालेज में एक लाख की चोरी 

कानपुर के कालेज में एक लाख की चोरी 

कानपुर। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल स्टेशन फुफुवार स्थित शंकरानन्द डिग्री कॉलेज में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने कॉलेज के कमरे का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज और हजारों का सामान चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में बीए और बीएससी की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। सुबह जब वे कॉलेज पहुंचीं, तो उन्होंने कमरों के ताले टूटे हुए देखे । अंदर जाकर जांच करने पर चोरी का पता चला।
 
चोरों ने लोहे की रॉड से आधा दर्जन से अधिक अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए। लॉकरों में रखे लगभग एक लाख रुपये नकद के साथ-साथ विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज, सीपीयू (जिसमें कॉलेज का डेटा था), सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, कंप्यूटर एलईडी और एक लैपटॉप भी चोरी हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि चोरों ने कॉलेज कैमरों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था और बल्ब भी फोड़ दिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और महाराजपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
 
एसआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel