Haryana: हरियाणा में अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर पुलिस छापा, 3 कर्मचारी और चार जमातियों को किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा में अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर पुलिस छापा, 3 कर्मचारी और चार जमातियों को किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिलने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छापा मारा। यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे परिसर को घेर लिया गया। इस दौरान एनआईए (NIA) की टीम भी मौके पर पहुंची।

करीब डेढ़ घंटे चली छापेमारी के बाद टीमें लौट गईं, लेकिन पुलिस की तैनाती अभी भी यूनिवर्सिटी में जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी की लैब में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इसी क्रम में पुलिस फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव की मस्जिदों में भी जांच कर रही है। जांच में यह सामने आया कि फरीदाबाद से पकड़ा गया डॉक्टर मुजम्मिल शकील तगा की मस्जिद में नमाज के लिए आता था।

जांच में जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और नूंह से आए जमातियों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद चार लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया। इनकी व्हाट्सएप चैट भी डिलीट मिली। हिरासत में लिए गए जमातियों में एक जम्मू-कश्मीर, एक तमिलनाडु, एक उड़ीसा और एक पलवल जिले के हथीन का रहने वाला शामिल है।

Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी इतने रुपये

सुरक्षा एजेंसाओं ने यह भी पता लगाया कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद उमर नबी इसी यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था। ब्लास्ट वाले दिन यानी सोमवार को उमर यूनिवर्सिटी से ही i20 कार लेकर निकला था, जिसके कुछ समय बाद दिल्ली में धमाका हुआ।

HPSC Result 2025: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक Read More HPSC Result 2025: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel