Aaj Ka Mausam: जानें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कैसा रहेगा मौसम?, जारी हुआ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: देशभर में कई राज्यों में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भीषण ठंड के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश भी देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है।

news - 2025-11-06T233513.521

दरअसल, मौसम विभाग ने आज यानी 7 नवंबर को उत्तर-पूर्व मानसून के सक्रिय होने से पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे मैदानी इलाकों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। 


दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल 

Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी  Read More Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी


दरअसल, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के कई हिस्सों में  प्रदूषण का कहर जारी है। जिसके चलते हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है, हालांकि, पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलेंगी और ठंड का अहसास बढ़ेगा। हालांकि, बारिश होने की संभावना नहीं है।

Haryana: हरियाणा में अब चलेगा हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ने जारी किए निर्देश  Read More Haryana: हरियाणा में अब चलेगा हॉटस्पॉट डोमिनेशन, DGP ने जारी किए निर्देश


उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम

HKRNL Jobs: हरियाणा के युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन Read More HKRNL Jobs: हरियाणा के युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन


दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में हल्की ठंडक का एहसास होना शुरू हो गया है। ऐसे में अब कोहरे की दस्तक की संभावना है। उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का कुछ असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। हालांकि,उत्तर प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन कहीं-कहीं आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं। मौसम में हल्के परिवर्तन और सतही हवाओं के बहने से रात और सुबह के वक्त ठंडक और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।


बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

इसके अलावा बिहार में मौसम साफ रहने की संभावना है। आईएमडी की मानें, तो सर्दी और कोहरे की दस्तक 10 नवंबर तक हो सकती है। बिहार में मौसम बदलने के संकेत के बीच कुछ स्थानों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, बारिश को लेकर कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब मौसम ड्राई रहने से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी भागों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की से बारिश का अनुमान है।

हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में आज मौसम शुष्क रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel