अवैध दुकान निर्माण मामला: सीडीओ ने मौके पर की पैमाइश

बार में बिना अनुमति बनी 20 दुकानों की जांच में प्रशासन सख्त

अवैध दुकान निर्माण मामला: सीडीओ ने मौके पर की पैमाइश

ललितपुर। बार कस्बे के विकासखंड कार्यालय परिसर में बिना अनुमति बनाई गई 20 दुकानों पर आखिरकार प्रशासन की नजर पड़ ही गई। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शेषनाथ सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर इन दुकानों का निरीक्षण किया और भूमि की पैमाइश कराई। जांच में खुलासा हुआ कि ये दुकानें बार-बानपुर रोड पर क्षेत्र पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से खड़ी कर दी गई थीं।  ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले ही इन निर्माणों की शिकायत जिलाधिकारी और मंडलायुक्त सहित कई अधिकारियों से की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की शह पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें बनाई जा रही थीं।

शिकायतों के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी।  पहले जांच जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह को सौंपी गई थी, मगर बाद में यह जिम्मेदारी सीडीओ शेषनाथ चौहान को दे दी गई। उन्होंने मौके पर निर्माण की गुणवत्ता और सीमांकन दोनों की जांच की। इस दौरान बीडीओ सर्वेश कुमार रवि और एडीओ हरि ओम निरंजन भी उपस्थित रहे।  सीडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। बताया गया कि ब्लॉक परिसर का कुल रकबा करीब 12 एकड़ है, जो आराजी नंबर 1341 और 1342 में दर्ज है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद रहकर प्रशासनिक कार्रवाई का समर्थन किया।   

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel