बस एक मौका दीजिए किया वादा  मरते दम तक पूरा करेंगे 

बस एक मौका दीजिए किया वादा  मरते दम तक पूरा करेंगे 

पटना ,स्वतन्त्र प्रभात संवाददाता
 
पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार  को कहा कि अगर हमारी सरकारी बनी तो 20 महीने के अंदर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी का वादा पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आपलोग एक मौका दीजिए। 20 साल में नीतीश सरकार ने जो नहीं किया वह 20 महीना में करके दिखाएंगे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपलाल यादव कालेज मैदान में गुरुवार को  राजद उम्मीदवार संतोष कुमार के समर्थन में  चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
IMG-20251106-WA0131IMG_20251106_141015_1
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से पूरा बिहार गुस्से में है। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध सिर चढ़कर बोल रहा  है। उन्होंने कहा कि  लालू-राबड़ी के शासनकाल को जंगलराज बताने वाले नीतीश सरकार के शासनकाल जहां अपराध चरम पर है।उसको क्या कहेंगे ? आप ही बताइए ।आज  अपराधी बेलगाम हैं, सरकार अपराधियों कोखुलेआम  संरक्षण दे रही है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या को समूचे राज्य की जनता देख चुकी है।
 
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है, उनको पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने हाईजैक कर लिया गया है। 40-40 गाड़ियों का काफिला चल रहा है। उन्होंने कहा कि फेक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री बिहार में नहीं  चलेगा । बंदूक-बारूद लेकर लोग चल रहे है। कहां है प्रशासन? कहां है चुनाव आयोग । उन्होंने कहा कि आप हमें एक मौका दें, मैं राज्य में कल कारखाने लगाने का काम करूंगा। बिहार का कोई भी युवा रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा। नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा।
 
बिहारी चलाएगा बिहार
IMG-20251106-WA0132
बिहार का लाल ही बिहार को चला सकता है
लेकिन उनकों नहीं मालूम है कि बिहार में बिहार का लाल ही सरकार चला सकता है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री लालू के लाल को गीदड़भभकी देते है। जब लालू नहीं डरा तो उसका लाल कैसे किसी से डरने वाला है। हम खाटी बिहारी हैं, और बिहारी किसी से डरता नहीं  है।
 
   झलकियां 
" सभा मे उमड़ी भारी भीड़ 
" भीड़ को सम्हालने में पुलिस वेवस नजर आईं
" सुरक्षा के लिए लगाए बेरियर बांस बल्ले को भीड़ ने तोड़ा 
" लोग छतों और पेड़ पर थे चढ़ सुन रहे थे भाषण 
" तेजस्वी ने भीड़ से हेलीपैड से हटने की अपील की

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel