Haryana: हरियाणा में इन 18 गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बदल जाएगी लोगों की किस्मत

Haryana: हरियाणा में इन 18 गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बदल जाएगी लोगों की किस्मत

Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) एक खूबसूरत शहर बसाने जा रहा है, जहां न सिर्फ आलीशान सेक्टर्स होंगे, बल्कि एयरपोर्ट से लेकर एक्सप्रेसवे तक इसकी मुठ्ठी में होंगे।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) मास्टर प्लान 2031 के तहत फरीदाबाद और पलवल के बीच में बसे इन 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन पर 12 नए सैक्टर और एक टाउनशिप बसाने जा रहा है। ये सभी न्यू फरीदाबाद का हिस्सा होंगे। Haryana News

सबसे खास बात है कि ऐसा पहली बार होगा जब HSVP यहां न केवल रेजिडेंशियल सेक्टर्स बल्कि एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बनाने जा रहा है। 18 में से 9 गांवों की करीब 9000 एकड़ जमीन पर यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, न्यू फरीदाबाद के रूप में बसने जा रहे इस शहर में फरीदाबाद के सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना और जाजरू की जमीन, खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा व तिगांव शामिल हैं। इन 18 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से आवेदन भी मांगे गए हैं और उन्हें सरकार की ओर से बेहतरीन मुआवजा दिए जाने का वादा भी किया गया है। Haryana News

Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट Read More Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट

जानकारी के मुताबिक, गांवों की जमीन का मुआवजा तो काफी होगा ही, शहर में तब्दील होने के बाद इसकी एक-एक इंच जगह काफी कीमती हो जाएगी। HSVP के अनुसार इस जमीन पर जो 12 सेक्टर बनने जा रहे हैं उनमें सेक्टर 94 A, 96, 96 A, 97 A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 शामिल हैं । इनमें सेक्टर 100 को कमर्शियल सेक्टर बनाया जाएगा वहीं सेक्टर 96 A और 97 A में पब्लिक यूटिलिटी स्पेस बनाए जाएंगे यानि यहां स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी।

Haryana: हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में 3 प्रोफेसरों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में 3 प्रोफेसरों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel