कागजों पर लाखों का खर्च, कम्पोजिट विद्यालय बेलभरिया की हालत बदतर

कागजों पर लाखों का खर्च, कम्पोजिट विद्यालय बेलभरिया की हालत बदतर

बलरामपुर। विकासखंड हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बेलभरिया में लापरवाही और अनियमितताओं का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय पर लाखों रुपये खर्च दिखाए गए हैं, लेकिन हकीकत में विद्यालय परिसर की हालत दयनीय है।
 
विद्यालय में केवल छोटा-मोटा चबूतरा बनवाकर नारंगी रंग की पुताई करा दी गई थी जो बरसात में धुल गया मरम्मत और साफ-सफाई के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ। शौचालय जर्जर हालत में हैं, दीवारों पर सीलन और गंदगी फैली है। वहीं कक्षाओं में पंखे व जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन और विभागीय अधिकारी केवल कागजों पर काम दिखाकर भारी धनराशि खर्च कर चुके हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट है।
 
गांव के लोगों का आरोप है कि अगर वास्तव में विद्यालय पर लाखों रुपये खर्च हुए होते तो बच्चों को बेहतर सुविधा मिलती। लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि न साफ-सफाई है, न मरम्मत और न ही बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था। इस कारण विद्यार्थी गंदगी और अव्यवस्था में पढ़ने को मजबूर हैं।
 
ग्रामीणों ने मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिक्षा के नाम पर धनराशि का दुरुपयोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे सामूहिक रूप से उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel