नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा गया 

बलरामपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई—रेहरा बाजार थाना क्षेत्र की घटना

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा गया 

बलरामपुर। थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना 22 नवंबर को उस समय सामने आई जब भैरवा पूरे भुलभुलिया निवासी पीड़िता के परिजन ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही राम महेश पुत्र किशोरी ने टॉफी और पैसों का लालच देकर नाबालिग को पास के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना रेहरा बाजार में मुकदमा संख्या 229/25 धारा 65(1) बीएनएस एवं 5/6 पोक्सो एक्ट में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।
 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। 24 नवंबर को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाबागंज रोड स्थित बजहा मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी राम महेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
 
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम महेश पुत्र किशोरी, उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी भैरवा पूरे भुलभुलिया के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह, महिला उपनिरीक्षक दिव्या सिंह और कांस्टेबल शिवकरन यादव शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel