हत्या कांड का 24 घंटे में खुलासा: पत्नी, प्रेमी और उसके साथी सहित तीन गिरफ्तार, आला-कत्ल बरामद

हत्या कांड का 24 घंटे में खुलासा: पत्नी, प्रेमी और उसके साथी सहित तीन गिरफ्तार, आला-कत्ल बरामद

बलरामपुर - थाना पचपेड़वा क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों—पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के साथी—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा तथा मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसिहवा निवासी चन्द्रभान गौतम उर्फ मंगतू 25 नवंबर को खेत देखने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। अगले दिन ग्रामीणों ने उनका शव सागौन के बाग में पड़ा पाया। मृतक की पत्नी पूनम उर्फ फूला की तहरीर पर थाना पचपेड़वा में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभार निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में टीम ने तत्काल जांच तेज की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस को घटनाक्रम की वास्तविक कड़ी तक पहुंचने में सफलता मिली।

पत्नी और प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। मृतक की पत्नी पूनम ने स्वीकार किया कि वह मृतक के मौसेरे भाई चंदन के साथ प्रेम-प्रसंग में थी। 23 नवंबर को मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और उनकी पिटाई की थी। इससे नाराज होकर पत्नी पूनम ने चंदन और चंदन के मित्र सूरज गौतम के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

अगले ही दिन चंदन और सूरज ने मृतक को सागौन के बाग में ले जाकर शराब पिलाई और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी पूनम की भूमिका भी पूरी तरह प्रमाणित पाई गई।

गिरफ्तारी व बरामदगी गिरफ्तार अभियुक्त—  चन्दन पुत्र गुड्डू, निवासी कटैय्याभारी  सूरज गौतम पुत्र राजू पेन्टर, निवासी गौराभारी पूनम उर्फ फूला पत्नी चन्द्रभान गौतम, निवासी सिरसिहवा

बरामद सामान— हत्या में प्रयुक्त गमछा मृतक का मोबाइल फोन

गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान, उ.नि. रमाकान्त त्रिपाठी, उ.नि. विजयनाथ यादव, हे.का. जितेन्द्र सिंह, हे.का. अजय यादव, म.का. प्रीति शर्मा एवं म.का. संदीपा गुप्ता शामिल रहे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय को भेज दिया है।


About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel