आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाएगा पतंजलि सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में 4 अगस्त को प्रातःकालीन योग सत्र में होगा कार्यक्रम

आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाएगा पतंजलि सोनभद्र

कार्यक्रम सुबह 4.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

पतंजलि योग समिति और पतंजलि किसान सेवा समिति, सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन इस वर्ष भी जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 4 अगस्त 2025, सोमवार को रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित होगा।

पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक नियमित योग सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पतंजलि परिवार के कई वरिष्ठ पदाधिकारी हरिद्वार से सोनभद्र पहुंच रहे हैं, जिनमें पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी, भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी संदेश योगी, राज्य कार्य सदस्य धीरज , भदोही के जिला प्रभारी सुरेश और मिर्जापुर के जिला प्रभारी शिव मूरत योगी शामिल हैं।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

मोहर देव पांडेय ने कहा कि इन अतिथियों की उपस्थिति में सभी योग साधकों को बहुत कुछ सीखने और सुनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों और योग साधकों से अपील की है कि वे 4 अगस्त को सुबह अतिथियों के आने से पहले ही अपनी जगह सुनिश्चित कर लें ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जो योग साधक अंग वस्त्र धारण करते हैं, वे उसे पहनकर आएं। साथ ही, सभी साधकों के लिए सफेद वस्त्र पहनना बेहतर रहेगा, जिससे कार्यक्रम में एकरूपता बनी रहे।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel