6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस एलर्ट 

6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस एलर्ट 

कानपुर। जुम्मे की नमाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को परखने एवं क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त कानपुर नगर रघुबीर लाल द्वारा आज सद्भावना पुलिस चौकी से यतीमखाना चौराहा, मीना इलेक्ट्रॉनिक्स तिराहा, बीडी मार्केट, दादा मियां चौराहा, मछली तिराहा होते हुए दलेलपुरवा चौराहा तक पैदल गश्त कर व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु विभिन्न बस्तियों से कुल 1100 व्यक्तियों की सूची तैयार की गई थी, जिनमें से 850 व्यक्तियों का सत्यापन किया जा चुका है तथा 250 व्यक्तियों का सत्यापन शेष है, जिसके लिए टीमें लगातार कार्यरत हैं।
 
स्थानीय पुलिस का असम पुलिस, वेस्ट बंगाल पुलिस एवं झारखंड पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाए रखते हुए सत्यापन कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि जिन व्यक्तियों को बाहरी बताया गया था, वे झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले के निवासी लगभग 300 लोग हैं, जिनसे पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की तथा उनका फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जा चुका है।
 
साथ ही अन्य बस्तियों में भी पुलिस टीमें जाकर एक-एक व्यक्ति का सत्यापन कर रही हैं। पुलिस आयुक्त महोदय ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को किसी संदिग्ध बाहरी व्यक्ति की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।6 दिसंबर के मद्देनज़र सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की सतत निगरानी रखी जा रही है।विशेष रूप से मुख्य शहर (मेन सिटी) के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त और ड्यूटी बढ़ाई गई है।निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel