रिहंद बांध के फाटक खोलने का अलर्ट जारी, ग्रामीणों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश
रिहंद बांध पिपरी गेट किसी भी समय खुलने की प्रबल संभावना
नदी के तलहटी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अधिशासी अभियंता रिहंद बांध सिविल खण्ड पिपरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रिहन्द बाँध का जलस्तर पूर्णक्षमता 870.00 फीट के सन्निकट (866.80) हो गया है तथा वर्षा का क्रम जारी है।रिहन्द बाँध के गेट दिनांक-27.7.2025 को किसी भी समय आवश्यकतानुसार खोले जाने की प्रबल सम्भावना है।

रिहन्द बाँध के गेटों से निस्तारित समस्त जल, ओबराबाँध से होते हुए सोन नदी में प्रवाहित होने के कारण रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसके कारण रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम के निवासियों / आने-जाने वाले सर्वसाधारणको सचेत किया जाता है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत नदी के आस-पास न जायें एवं नदी के तलहटी के निवासीगण सुरक्षित स्थान पर शीघ्र प्रस्थान करने का अपील किया है।

Comment List