आज से बेल्ट्रॉन कर्मी रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मांगे नहीं मानी तो नहीं लौटेंगे काम पर
डाटा एंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से शिक्षा विभाग के कामकाज प्रभावित होने की आशंका
छपरा। शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटर 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। यह निर्णय राज्यस्तरीय “डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच” (गोप गुट) के आह्वान पर लिया गया है। इसी क्रम में जिले के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की पूर्व सूचना दी।
इस संबंध में अमित कुमार, आकाश कुमार, रवि कुमार, एकराम अली समेत अन्य ऑपरेटरों ने कहा कि वर्षों से लगातार कार्य करने के बावजूद सरकार उनके भविष्य को लेकर उदासीन है। कई बार पत्राचार और ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
ज्ञापन में साफ कहा गया है कि जब तक उनकी सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल से जिला शिक्षा कार्यालय, आरडीडीई कार्यालय, बीईओ कार्यालय, योजना इकाई, छात्रवृत्ति, विद्यालय पोर्टल अपडेट, शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट, परीक्षा डेटा फीडिंग सहित कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं।
शिक्षा विभाग की डिजिटल गतिविधियां पूरी तरह से इन बेल्ट्रॉन कर्मियों पर निर्भर हैं। ऐसे में उनके हड़ताल पर जाने से कार्यालयों का सामान्य संचालन ठप होने की आशंका है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हड़ताल की सूचना सभी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दी है और वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर विचार शुरू कर दिया है। हालांकि, ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

Comment List