Haryana: हरियाणा में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ़्तार, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

Haryana: हरियाणा में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ़्तार, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को राई स्थित हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इंडियन मॉडल ऑफ मॉडर्न स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि खेलों के भारतीयकरण की नींव चार “M”—मॉडर्न, मेंटैलिटी, मैनेजमेंट और मोरैलिटीपर आधारित होगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधा देने के लिए राज्य के हर जिले में हाई-परफॉर्मेंस सेंटर और गांवों में मिनी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किए जाएंगे।

दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कई विधायक, मेयर तथा खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि भारत 2026 और 2028 के ओलंपिक में अपनी मेडल टैली में उल्लेखनीय सुधार करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में सोच और अप्रोच तेजी से बदल रही है, और सेमिनार से निकले निष्कर्ष टैलेंट को साइंटिफिक मैनेजमेंट से जोड़कर भविष्य में सकारात्मक परिणाम देंगे। उनका कहना था कि भारतीय खेलों को आगे बढ़ाने के लिए देसी खेल शैली, हमारे प्रतीक और पारंपरिक खेल संस्कृति को बिना अंधी नकल किए प्रोत्साहित करना होगा।

कॉन्फ्रेंस में यह भी जोर दिया गया कि भारतीय खेल ढांचा ऐसा विकसित किया जाए जो देश की भावना को प्रतिबिंबित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल सिर्फ एक गतिविधि नहीं, बल्कि रोजगार, नवाचार और विज्ञान पर आधारित विशाल उद्योग बन चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फंड की कमी खेल विकास में बाधा नहीं बनेगी। हरियाणा सरकार ने पिछले 11 सालों में खेल क्षेत्र में 989 करोड़ से अधिक का निवेश किया है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 589.69 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है।

Punjab News: पंजाब में इन कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड, जानें क्या है वजह  Read More Punjab News: पंजाब में इन कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड, जानें क्या है वजह

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक तीन स्टेट-लेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 21 जिला स्तरीय स्टेडियम, 163 राजीव गांधी ग्रामीण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 245 ग्रामीण स्टेडियम, 382 इंडोर जिम, 10 स्विमिंग पूल, 11 सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, 14 हॉकी एस्ट्रोटर्फ, दो सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड और नौ मल्टीपर्पस हॉल बनाए जा चुके हैं।

चंदवा में जीटीपीएस का ‘विद्यागीत छात्रावास’ शुरू, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिला नया आयाम Read More चंदवा में जीटीपीएस का ‘विद्यागीत छात्रावास’ शुरू, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिला नया आयाम

क्रीड़ा भारती के नेशनल ऑर्गनाइजेशन मिनिस्टर प्रसाद महानकर ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस स्पोर्ट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देगी और एथलीटों के प्रमोशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक कुमार ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को आधुनिक खेल प्रबंधन के साथ जोड़ना है।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

कार्यक्रम में BJP के स्टेट प्रेसिडेंट मोहनलाल बड़ौली, विधायक कृष्णा गहलावत, निखिल मदान, पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, ओलंपिक रेसलर योगेश्वर दत्त, जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, बिजेंद्र मलिक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel