सोनभद्र के पनारी में मनरेगा घोटाला, विकास के नाम पर ₹10.88 लाख की लूट, अब लीपापोती का प्रयास

चोपन विकास खण्ड के पनारी में संबंधित के द्वारा सरकारी धन का बंदरबाँट करने का मामला, उठी जाँच की मांग

सोनभद्र के पनारी में मनरेगा घोटाला, विकास के नाम पर ₹10.88 लाख की लूट, अब लीपापोती का प्रयास

विकास के नाम पर छलावा, विकास के दावों की खुल रही पोल

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक के पनारी क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बने काशी खाड़ी खड़िया नाले पर जल अवरोधक निर्माण कार्य में गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। वर्ष 2023 में ₹10.88 लाख से अधिक की लागत से बना यह निर्माण अपनी अनुमानित अवधि के आधे से भी कम समय में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुँच गया है।

IMG-20250622-WA0040

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कई जगहों पर साफ दरारें दिख रही हैं, जबकि कुछ हिस्से पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। 22 मार्च, 2023 को शुरू हुआ यह कार्य, जिसकी मौजूदा हालत भ्रष्टाचार की स्पष्ट गवाही दे रही है, विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाता है। यह केवल एक निर्माण की विफलता नहीं, बल्कि सार्वजनिक धन के घोर दुरुपयोग का एक दुखद उदाहरण है।

आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह Read More आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह

IMG-20250622-WA0041

माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया। Read More माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया।

पनारी में विकास के नाम पर खुला लूट तंत्र चल रहा है! जंगल से मिट्टी हटाकर, पत्थर निकालकर पैसे खाए गए, क्योंकि विकास के नाम पर सिर्फ कमीशनखोरी हुई। इसे विकास कहना गलत होगा, यह सरकारी लूट और सुनियोजित घोटाला है। जब इस भ्रष्टाचार की खबर सामने आई, तो कुछ जिम्मेदार अधिकारी आनन-फानन में सीमेंट और बालू लेकर लीपापोती करने पहुँच गए।

IMG-20250622-WA0042

यह साफ दर्शाता है कि यदि पहले ही काम सही से किया होता तो आज इस तरह की लीपापोती की नौबत ही नहीं आती। यह अधिकारियों की जवाबदेही से बचने और अपनी गलतियों पर पर्दा डालने की स्पष्ट कोशिश है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी कौन कर रहा था। किस आधार पर इस कार्य को पास किया गया। क्या संबंधित अधिकारियों ने निर्माण के दौरान कोई जाँच नहीं की, या फिर जानबूझकर इसकी अनदेखी की गई।

IMG-20250622-WA0039

यह मामला स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर गहरा संदेह पैदा करता है और उनकी जवाबदेही पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।पनारी गाँव, जिसकी आबादी 35 हजार के करीब है और जिसमें 64 टोले शामिल हैं, चोपन ब्लॉक का एक अनूठा गाँव है। 20 से 22 किलोमीटर के दायरे में फैले इस गाँव में पाँच रेलवे स्टेशन-सलईबनवा, फफराकुंड, मगरदहा, ओबरा डैम और गुरमुरा - हैं।

IMG-20250622-WA0040IMG-20250622-WA0038

यहाँ से नौ बीडीसी सदस्य चुने जाते हैं और 2020 में 16344 मतदाता थे, जो अब 21 हजार तक पहुँच चुके हैं।लेकिन इस तथाकथित विकसित गाँव की कड़वी सच्चाई यह है कि अदरा कूदर, छत्ताडांड, ढोढहार जैसे कई टोले, जहाँ प्रत्येक में करीब 700 की आबादी है, आज भी बिना बिजली और बिना स्कूल के अंधेरे में जी रहे हैं। यह विडंबना साफ दर्शाती है कि एक तरफ जहाँ विकास के नाम पर लाखों रुपये पानी में बहाए जा रहे हैं और उन पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं।

IMG-20250622-WA0043

 घटिया निर्माण कार्य सीधे तौर पर जनता के विश्वास को ठेस पहुँचाते हैं और उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की नितांत आवश्यकता है। संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।यह समय है कि जनता भी इस पर चुप न रहे।

अपनी आवाज उठाना, सवाल पूछना और प्रशासन को जवाबदेह ठहराना हम सबका कर्तव्य है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे गाँव और क्षेत्रों में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का ऐसा खेल फिर कभी न हो। पनारी के लोगों को अब अपने अधिकारों के लिए खुलकर सामने आना होगा और इन भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों पर लगाम कसनी होगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel