सुपौल में पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

पूछताछ में कबूली हत्या की बात

सुपौल में पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

सुपौल:बिहार

सुपौल जिले के  लौकहा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है।थाना क्षेत्र के  गोठ बरुआरी पंचायत के  वार्ड संख्या 12 स्थित कजरा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।  मृतका की पहचान 25 वर्षीय चुन्नी देवी के रूप में की गई है, जो कजरा निवासी कुमोद कुमार यादव की पत्नी थी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया मौत के बाद जब संदेह के आधार पर   मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया तो मोत का रहस्य खुल गया कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्यारा पति टूट गया ।उन्होंने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।हत्यारे पति कुमोद ने पुलिस को बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से -पत्नी से उनके संबंध असमान्य थे। तकरार इतनी बढ़ गई थी कि कुमोद अपनी  पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता था।

मिली जानकारी अनुसार, तकरीबन  एक माह पूर्व ही मृतका को उसके ससुर धीरेंद्र यादव  उनके मायके मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के औरहि गांव से विदागरी करा अपने घर लाया गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता राजेंद्र यादव, माता गंगो देवी व भाई अजय और अन्य परिजन कजरा गाँव  पर पहुंचे.मृतका के पिता राजेंद्र यादव ने रोते हुए  बताया कि शाम में बेटी से उनकी बातचीत हुई थी।बातचीत में कुछ भी संदिग्ध या गड़बड़नहीं दिखा, सब कुछ ठीक लग रहा था. लेकिन सुबह ही  रिश्तेदार ने  सूचना दी  कि उनकी  बेटी की हत्या कर दी गई है। 

 घटना स्थल पर गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार भी पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की.।दोनों पक्षों में  सहमति बनी कि पोस्टमार्टम होने के बाद  शव का अंतिम संस्कार मृतका के ससुराल कजरा में ही किया जायगा। ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस मामले में अन्य  व्यक्ति भी  संलिप्त है या नहीं । पुलिस आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस ने वह कमरा सील कर दिया है, जिसमें शव बरामद हुआ था।इसके साथ ही फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंच चुकी है और  साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

 इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel