Mnrega Scam: कार्यदाई स्थल पर कार्य सम्पन्न फिर भी लग रही मनरेगा मजदूरों की हाजिरी

मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर जिम्मेदारों द्वारा डेली लाखों के निकासी का आरोप

Mnrega Scam: कार्यदाई स्थल पर कार्य सम्पन्न फिर भी लग रही मनरेगा मजदूरों की हाजिरी

महराजगंज। नौतनवां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगलापुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिस कार्य को एक सप्ताह पूर्व ही पूर्ण किया जा चुका है, उसमें अब भी मजदूरों की उपस्थिति मस्टरोल पर दर्ज की जा रही है।
 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुम्भज के खेत से लेकर रामराज के खेत तक चकबंध पर कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इसके बावजूद पांच मस्टरोल जारी कर 50 मजदूरों की हाजिरी फर्जी तरीके से एनएमएमएस ऐप पर दर्शाई जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार मौके पर न तो कोई कार्य चल रहा है और न ही मजदूर उपस्थित हैं, लेकिन फिर भी मस्टरोल भरकर भुगतान की कोशिश की जा रही है। यह कार्य मनरेगा के नियमों और पारदर्शिता व्यवस्था का स्पष्ट उल्लंघन है।

सबसे अहम बात यह है कि ग्रामीणों ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत सीधे खंड विकास अधिकारी (BDO) से की है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते जांच नहीं हुई तो यह सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला बन सकता है।

एनएमएमएस (NMMS) ऐप, जिसे मजदूरों की कार्यस्थल पर लाइव तस्वीर अपलोड करने के लिए लागू किया गया था, अब यह ऐप भ्रष्टाचार का माध्यम बनता दिख रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस ऐप पर बिना उपस्थिति के ही मजदूरों की हाजिरी दर्शाई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से सुबह मजदूरों को बुलाकर फोटो खींचकर उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि बीडीओ स्तर से तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए ताकि मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना में पारदर्शिता रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel