Padrauna : यातायात पुलिस की उदासीनता से रेलवे ढाले की जाम बनी मुसीबत 

मनमानी बेलगाम जाम लगाने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस चलाए चालान अभियान, मिल जाएगी जाम से मुक्ति 

Padrauna : यातायात पुलिस की उदासीनता से रेलवे ढाले की जाम बनी मुसीबत 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर। वैसे हम सभी जानते हैं पडरौना नगर के कोतवाली रोड रेलवे ढाले का अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में वाहन चालकों को आने जाने के लिए  एक नया डाला खोला गया है जिससे वाहन गुजर रहे हैं ।
 
जून का महीना चल रहा है आकाश से प्रचंड आग बरस रही है, धूप और गर्मी से लोगों में भागम लगा लगा रहता है । ट्रेन आने का जब वक्त आता है पडरौना का डाला गिरता है वाहन चालक जल्दबाजी में एक दूसरे को देखते हुए ढाले की पूरी सड़क को एक तरफ से जाम कर देते है, दूसरी तरफ भी यही हाल होता है जब डाल उठता है तो आमने-सामने दोनों तरफ से लगी जाम से बाहर निकलना कड़ी मुसीबत नजर आती है। जैसे–तैसे कछुए की चाल से आगे बढ़ते है इसी जाम में एंबुलेंस की सायरन भी बजती रहती है जिसमें किसी इंसान की जान हथेली पर अटकी रहती है इसका किसी को परवाह नहीं ? यदि सभी वाहन चालक नियमों से अपने अपने रूट पर खड़े होते रहते तो जाम लगने की समस्या ही नहीं आती, लेकिन ऐसा होना नामुमकिन लगता है ?
 
अब बारी आती है ट्रैफिक पुलिस की तो मनमानी वाहन चालकों से बेहद परेशान रहते हैं ट्रैफिक पुलिस नियमों से गाड़ी खड़े करने का दिशा निर्देश देते देते थक जाते हैं बेलगाम मनमानी करने वाले नियमों को धत्ता बताते हए ढाले को जाम कर देते हैं रही बात जाम क्यों नहीं लगे ? कारण यातायात पुलिस नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की वाहनों का चालान पुलिस नहीं काटती है तभी तो वाहन चालक बेलगाम रहते है और जाम की स्थिति बनी रहती है।
 
मेरा मानना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ढाले पर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों की चालान काटने का अभियान शुरू करने से निश्चित रूप से अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की सारी गर्मी उतर जाती और ढाले से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को जाम से मुक्ति तो मिलेगी इसके साथ बीमार तीमारदारों को लेकर जाम में फंसे एंबुलेंस को भी भारी राहत मिल जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel