मीरजापुर का भ्रमण के उपरांत बी0एच0यू0 साउथ कैम्पस सभागार में की गई एक बैठक

आगामी जून में वृक्षारोपण की समीक्षा हेतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष मीरजापुर का भ्रमण

मीरजापुर का भ्रमण के उपरांत बी0एच0यू0 साउथ कैम्पस सभागार में की गई एक बैठक

मीरजापुर, स्वतंत्र प्रभात मीरजापुर, रिपोर्ट - सूरज कुमार 

आगामी जून में वृक्षारोपण की समीक्षा हेतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष, उ०प्र० ने मीरजापुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान B.H.U. साउथ कैम्पस सभागार में उनके द्वारा एक बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य वन संरक्षक, मीरजापुर क्षेत्र, मुख्य वन संरक्षक, दक्षिणी क्षेत्र, प्रयागराज, वन संरक्षक प्रयागराज एवं वाराणसी के उक्त दोनों मण्डलो के समस्त प्रभागीय वनाधिकारी, व उप प्रभागीय वनाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने आगामी वृक्षारोपण हेतु अग्रिम मृदा कार्य, पौधशालाओं की व्यवस्था, वृक्षारोपण हेतु एक्शन प्लान एवं अन्य विभागों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त तैयारियो हेतु लगातार फील्ड भ्रमण कर निचे/अधीनस्थ कर्मचारियों को समस्त निर्देश बता दिए जाए। इसके साथ प्रधान मुख्य वन सरंक्षक द्वारा कोटवां में त्रिवेणी पौधो का रोपण किया गया एवं वन विश्रामगृह के उच्चीकरण का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:  

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel