मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट, फर्जी तरीके से लग रही हाजिरी
मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी और फोटो घोटाला के माध्यम से हर दिन क्षेत्र से हो रही लाखों रूपए की लूट, विभाग उदासीन
रतनपुर/महराजगंज। मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरकार का उद्देश्य था कि गांवों में मजदूरों को रोजगार देकर उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके। लेकिन नौतनवां ब्लाक में यह योजना भ्रष्टाचार का शिकार बन चुका है। मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी और फोटो घोटाला के माध्यम से हर दिन क्षेत्र से लाखों रूपए की लूट हो रही है।
पंचायत स्तर पर सम्बंधित लोगों के माध्यम से फर्जी तरीके से मजदूरों के एक ही फोटो को अलग-अलग योजनाओं में दिखाकर लाखों का निकासी कराया जा रहा है। बताया जाता है कि इस कार्य में ब्लाक की भूमिका भी अहम होती है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में मोलहू के खेत से डूडी नाला तक नाला खुदाई कार्य करवाया गया है। जहां कार्य पूर्ण हुए कई दिन गुजर गए लेकिन आज भी एनएमएमएस ऐप पर फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरों का मस्टरोल लगाया जा रहा है।
एनएमएमएस ऐप पर छः मस्टरोल 2519 से लेकर 2524 तक कुल 55 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है। लेकिन पिछले दो दिनों से मौके पर एक भी मजदूर सुबह आठ बजे से दस बजे तक कार्य करते नजर नहीं आए।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपमनरेगा मजदूरों के मुताबिक कार्य पूर्ण हो चुका है जिसके वजह से साईड पर कार्य कई दिनों से बंद है।
विगत दिनों ब्लाक के अधिकारियों द्वारा करीब आधा दर्जन रोजगार सेवकों पर कार्यवाही किया गया लेकिन फिर भी यह घोटाला दिन प्रतिदिन पांव पसारता जा रहा है। जहां प्रतिदिन फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
इस संबंध में एपीओ शशिकांत कुमार ने बताया कि मनरेगा में अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में जांच-पड़ताल किया जाएगा अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Comment List