एटीएम तोड़ने में बिफल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल

सीडीआर निकालकर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा और समुचित कार्रवाई की जायेगी

एटीएम तोड़ने में बिफल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल

सुपौल, बिहार
 
जिले के छातापुर  बाजार स्थित एसबीआई एटीएम में मंगलवार अपराह्न चोरी का प्रयास करते धराये चोर को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया है, एटीएम के सुरक्षा गार्ड मिथिलेश कुमार के आवेदन पर उसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 182/25 दर्ज किया गया है, इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सुपौल भेजने से पूर्व उससे गहन पुछताछ की गई, लेकिन वह शातिर और नशेडी प्रवृति का है और उसने किसी अन्य सहयोगी का नाम नहीं बताया, हालांकि उसका मोबाइल नंबर ले लिया गया है, मोबाइल का सीडीआर निकालकर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा और समुचित कार्रवाई की जायेगी।
 
बताया कि प्राथमिकी में एटीएम मशीन सहित अन्य उपकरणों की तोड़फोड कर नगदी चोरी के प्रयास का आरोप है, साथ ही उसके द्वारा गार्ड को कई धमकी देने का भी उल्लेख है, गौरतलब है कि शातिर मो गुड्ड ने मुख्य बाजार में भीडभाड वाले जगह पर स्थित एटीएम में मंगलवार को दिनदहाडे चोरी का दुस्साहस किया है, लोग बताते हैं कि इलाके में सक्रिय चोर गिरोह का वह शातिर सदस्य है और छोटे बडे कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, एटीएम में चोरी के वक्त गिरोह के कई सदस्य आसपास मंडराकर कवर कर रहा था, आसपास के व्यवसाईयों ने बताया कि मो गुड्डू ने एटीएम में घुसने से ठीक पहले समीप के एक दवा दुकान से कफ शीरफ लिया और उसे एक झटके में पी गया।
 
नशे में धूत्त वह रंगे हाथ धराने के बाद भीड में मौजूद लोगों को क॓ई प्रकार की धमकी भी दे रहा था, इतना ही नहीं पुलिस जब कब्जे में लेकर उसे थाना ले गई तो वहां भी उसने भारी हो हंगामा किया, अब बाजार वासियों की निगाहें पुलिसिया कार्रवाई व चोर गिरोह के उद्भेदन पर टिकी हुई है

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel