खुले में कुर्बानी बिल्कुल ना करें साफ सुथुराई का रखें ध्यान - महामंत्री महबूब आलम खान

खुले में कुर्बानी बिल्कुल ना करें साफ सुथुराई का रखें ध्यान - महामंत्री महबूब आलम खान

जितेंद्र सिंह 
कानपुर।
 
आज कुल हिंद जमीन अतुल आवाम द्वारा विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा 2025( बकरीद )के मौके पर नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी की अध्यक्षता एवं महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व मे परंपरागत त्यौहार सकुशल संपन्न होने के लिए मस्जिदों के इमामों एवं बुद्धिजीवियों के साथ कुली बाजार स्थित संस्था के कार्यालय में बैठक के बाद गाइडलाइन जारी की 
 
             कुर्बानी के जानवर की नुमाइश बिल्कुल ना करें जानवर को कुर्बान करते हुए वीडियो वगैरा ना बनाएं और ना ही इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें यह सरासर इस्लामी तौर से नाजायज है! खुद भी बचे और अपने बच्चों को भी मना करें। .
 
खुले में कुर्बानी बिल्कुल ना करें साफ सुथुराई का खूब ख्याल रखें सिर्फ परंपरागत स्थान पर ही कुर्बानी करें नई जगह का चैन हरगिज़  ना करें! मस्जिदों के इमामों से भी अपील कल जुमे में अपनी मस्जिदों से लोगों को कुर्बानी के संबंध जानकारी के अलावा इन  जरूरी चीजों के लिए भी जागरूक करें।
 
           शासन प्रशासन द्वारा  जो प्रतिबंध जानवर है उनकी कुर्बानी हरगिज़ नहीं करनी है जिस जिस जानवरों की इजाजत है सिर्फ वह जानवर की कुर्बानी करें अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दिया जाए। कुर्बानी के बाद जानवरों के वेस्टेज चीजों को नगर निगम द्वारा रखे गए कंटेनर में ही रखें इधर-उधर हरगिज़ न फेके  एक जिम्मेदार जागरूक नागरिक बनकर स्वच्छ भारत मिशन का सहयोग करें।
 
              जिन जगहों पर कुर्बानी करनी है वहां पर विशेष सफाई अभियान स्वयं चलाएं और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करें।  कुर्बानी के जानवर की खरीदारी करते समय मंडी में मौजूद किसान भाइयों का भी ख्याल रखें क्योंकि यह लोग पूरे साल जानवर को सिर्फ इसलिए पलते हैं ताकि बकरीद के मौके पर अच्छे दामों पर बेचे जिससे वह अपने बच्चों बच्चियों की शादी बारात कर सके।
                बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी मौलाना जाकिर हुसैन खान इम्तियाज मदनी हाफिज इमरान हाजी सलाउद्दीन अरमान आलम आसिफ हुसैनी जमीर जायसी मोहम्मद हारुन राइन मोहम्मद सरताज कारी नौशाद हाफिज उजैर हाफिज अनस हाफिज अब्दुल अजीज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel