सोनभद्र चोपन के सिंदुरिया गांव में सर्पदंश से नेत्रहीन महिला की दु:खद मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवाई जान

अंध विश्वास के चलते नेत्रहीन महिला की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

सोनभद्र चोपन के सिंदुरिया गांव में सर्पदंश से नेत्रहीन महिला की दु:खद मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवाई जान

चोपन थाना क्षेत्र का मामला

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंदुरिया में एक बेहद हृदय विदारक और चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नेत्रहीन महिला की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा अंधविश्वास के तहत झाड़-फूंक कराए जाने के कारण महिला को समय पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिल पाई, जिससे उसकी जान चली गई।

IMG_20250601_175505

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

मृतका की पहचान लालती देवी (45 वर्ष), पत्नी लालता भारती के रूप में हुई है। बताया जाता है कि लालती देवी दोनों आंखों से देख नहीं पाती थीं और उनके पति लालता भारती भी दोनों पैरों से विकलांग हैं। यह परिवार पहले से ही कई मुश्किलों का सामना कर रहा था।घटना आज दोपहर उस समय हुई जब लालती देवी ने अपने घर पर एक मुर्गे को फड़फड़ाते हुए सुना। अपनी सुनने की क्षमता पर भरोसा करते हुए, वह मुर्गे को बचाने के लिए उस स्थान पर गईं जहां से आवाज आ रही थी।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

दुर्भाग्यवश, उसी जगह पर एक जहरीला सांप मौजूद था। मुर्गे को पकड़ने के प्रयास में, सांप ने लालती देवी के हाथ में काट लिया। घटना के बाद मुर्गा भी वहीं मृत पड़ा मिला।सांप के काटने के बाद, ग्रामीणों ने लालती देवी को अस्पताल ले जाने की बजाय, अंधविश्वास के तहत झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया। इस बहुमूल्य समय में, जब उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता की आवश्यकता थी, ग्रामीणों ने पारंपरिक उपचारों पर भरोसा किया। जब लालती देवी की हालत अत्यधिक बिगड़ने लगी, तब उन्हें अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, अस्पताल ले जाते समय ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

मृत्यु होने के बाद, घटना की सूचना दोपहर 1 बजे थाना चोपन को दी गई। सूचना मिलते ही, थाना चोपन प्रभारी तत्काल सिंदुरिया गांव पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी है।यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अंधविश्वास और उसके गंभीर परिणामों को उजागर करती है, जहां समय पर वैज्ञानिक उपचार न मिलने के कारण कई बार अमूल्य जीवन असमय काल का ग्रास बन जाते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel