नैनी खण्ड में 4000 वर्गमीटर से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी,,।

नैनी खण्ड में 4000 वर्गमीटर से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी,,।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इस अभियान में प्रयागराज-नैनी खण्ड में करीब 8 करोड़ रुपये कीमत की 4000 वर्गमीटर से अधिक जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी । इस अभियान में प्रयागराज मण्डल के इंजीनियरिंग विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल और राज्य पुलिस ने मिलकर कार्य किया । रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को भूमि खाली करने के लिए लिए पूर्व में नोटिस दिया गया था ।  जिन अतिक्रमणकारियों ने भूमि खाली नहीं की, उन्हें रेल प्रशासन ने राज्य पुलिस के सहयोग से जमीन से बाहर कर दिया और जमीन को मुक्त कर लिया गया । 
 
प्रयागराज मण्डल में 160 किमी की गति से गाड़ियों के परिचालन के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है । सुरक्षा दीवार के निर्माण के क्रम में जिन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया उन सभी जमीनों को खाली करने के विरुद्ध क्रम बद्ध अभियान चलाए जा रहा है । प्रयागराज मण्डल के रेल प्रशासन द्वारा आगामी समय में ऐसे अभियान सघनता से चलाए जाएंगे ।  
 
मिशन रफ्तार के अंतर्गत दिल्ली और हावड़ा के बीच रेल यात्रा को तेज़ करने के लिए 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसमें ट्रैक को अपग्रेड करने, सिग्नलिंग सिस्टम में सुधार करने, और लेवल क्रॉसिंग को हटाने एवं सुरक्षा दीवार बनाने जैसे कार्य शामिल हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel