दो बाइक आमने-सामने टक्कर से गंभीर रूप से घायल 

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक का चंद्र प्रकाश शुक्ला गालों को एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल इलाज में हर संभव मदद का दिया भरोसा

दो बाइक आमने-सामने टक्कर से गंभीर रूप से घायल 

बस्ती।
 
बस्ती जिले के पूर्व विधायक का चंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पैकोलिया थाना क्षेत्र के पूरे पैकोलिया गांव के पास दो भाई कने-सामने टक्कर होने से गंभीर रूप से घायलों को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठकर अस्पताल ले गए और अस्पताल में हुए खर्च दोनों की जान बचानी चाहिए
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज के पूर्व विधायक सी ए चंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारासडक हादसे मे घायल बाइक सवारों के लिए देवदूत बनकर आये भाजपा के विधायक द्वारा गालों पर दरिया दिल्ली दिखाते हुए उनका पूर्ण रूप से इलाज संभव हो सकेगा सडक हादसे मे घायल बाइक सवार के लिए विधायक ने दिखाई दरियादिली.
 
पूर्व विधायक तत्काल अपने वाहन से नीचे उतर कर घायलों को एम्बुलेंस से भेजवाया अस्पताल.पूर्व विधायक के प्रयास से बच गई दोनो युवकों की जान बच गईअस्पताल मे इलाजचल रहा है पूर्व विधायक किसी कार्यक्रम में जा रहे थे रास्ते में अचानक यह घटना सामने आई गाड़ी से उतरकर दोनों को हॉस्पिटल भिजवाए और बताया कि कोई दिक्कत होगी तो फोन करना किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाएगी इस तरह विधायक की पहल से युवकों की जान बच सकती है

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel