ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भब्य तिरंगा यात्रा का आयोजन , देश प्रेमियों ने किया पैदल मार्च

देश भक्ति का जज्बा सड़कों पर दिखा , पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर  की  सफलता पर  भब्य  तिरंगा यात्रा का आयोजन , देश प्रेमियों ने किया पैदल मार्च

दुद्धी की सड़कों पर लगे गगन भेदी नारे

राजेश तिवारी / नीतीश कुमार ( क्राइम ब्यूरो  रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

दुद्धी तहसील अन्तर्गत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।तिरंगा यात्रा रामलीला खेल मैदान से निकला जो नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए जाबर पेट्रोल पंप तक गया ।इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।साथ ही लोगों ने अपने देश के प्रति

एकजुटता दिखाया और सेना के साहस और पराक्रम की सराहना की। बीच-बीच में धर्म बताकर मारा है हम धर्म बढ़कर मारेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, सेना के वीर जवानों की जय आदि गगन भेदी नारे लगाए गए।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तिरंगा यात्रा में प्रशंसा की और सेना के जवानों को सेल्यूट किया। लोगों ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है और सेना की क्षमता का प्रदर्शन है। भारत ने घुसकर मारा और अपने सामरिक सामर्थ का विश्व को लोहा मनवाया। 

 इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा किया गया। लोगों ने सेना के जवानों की बहादुरी और बलिदान की सराहना की और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता , अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, श्रवण कुमार सिंह गोंड, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, डॉक्टर लवकुश प्रजापति, सुरेंद्र अग्रहरि, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ,मनोज सिंह बबलू, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,मनोज मिश्रा एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, डॉ संजय गुप्ता,डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया, डॉ विनय कुमार,डॉक्टर मिथिलेश कुमार,डॉक्टर विनय कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर सत्यम कुमार अग्रहरी, सुमित सोनी,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय

चंद्रवंशी, मीरा सिंह, दुर्गावती देवी ,पंकज अग्रहरि, मीडिया प्रभारी दीपक अग्रहरि,सभासदगण धीरज जायसवाल,निरंजन गुप्ता, अंका भारती, राकेश आजाद, आनंद अग्रहरि व ऋषभ, राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव प्रबंधक, संतोष मिश्रा नित्यानंद मिश्रा,विंढमगंज, म्योरपुर, बभनी, अनपरा, दुद्धी, मंडल के सभी मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी देश भक्ति के जज्बा के साथ मौजूद रहे ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel