कोन थाना के अंतर्गत बहुआरा गांव में हुई वज्रपात से एक बैल और एक गाय की मौत, पशु पालकों में हड़कंप

ग्राम पंचायत मिश्री की दु:खद घटना, पशु पालकों ने किया तड़ित चालक लगाने की मांग

कोन थाना के अंतर्गत बहुआरा गांव में हुई वज्रपात से एक बैल और एक गाय की मौत, पशु पालकों में हड़कंप

कोन थाना क्षेत्र का मामला

राजन जायसवाल / सतीश तिवारी ( संवाददाता) 

कोन/ सोनभद्र-

स्थानीय थाना के अंतर्गत बहुआरा गांव में हुई वज्रपात से एक गाय और बैल की मौत हो गई सोमवार को लगभग 5 बजे हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने से फील्ड में बने एक पेड़ के नीचे एक गाय एवं एक बछड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बतातें चलें कि कोन थाना क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण वज्रपात होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।

 

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव Read More एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

जिसके क्रम में स्थानीय लोगों सहित कुछ जानकारों का कहना है कि यह क्षेत्र अति पिछड़ा में आता है। वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि क्षेत्रों में तड़ित चालक लगवाया जाय जिससे जनहानि न हो जब कि इस दु:खद घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे ।

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

 

पीड़ित पशु पालक आनंद कुमार पुत्र रामाश्रय पीड़ित बताया कि पेड़ में बंधे एक गाय और एक बैल की मृत्यु अचानक वज्रपात एवं आंधी तूफान होने की वजह से हो गई। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया गया है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी।इस दु:खद घटना की खबर मिलते ही अनूप कुमार द्वारा सूचना देने के बाद आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे। मौके पर उपस्थित बाबूलाल कुशवाहा,धनंजय कुशवाहा, समोद पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने इतनी संख्या में गोधन की मृत्यु होने से गहरा दु:ख व्यक्त किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel