हाथीनाला में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर, साथी फरार
फरार सहयात्री की तलाश में जुटि स्थानीय पुलिस
हाथी नाला क्षेत्र की घटना
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित इको डाइवर्सिटी पार्क के ठीक सामने सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। दुद्धी की ओर तीव्र गति से जा रही एक मोटरसाइकिल पहले मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका सहयात्री उसे घटनास्थल पर असहाय छोड़कर भाग निकला।
राहगीरों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हाथीनाला थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खाई में गिरे घायल युवक को बाहर निकाला। घटनास्थल पर केवल बाइक चालक ही गंभीर अवस्था में पाया गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, घायल युवक होश में नहीं था और दुर्घटना के कारण वह अपना नाम और पता बताने में भी असमर्थ था। हाथीनाला थाने के पुलिसकर्मी अनुराग के अथक प्रयासों के बाद घायल युवक ने होश में आने पर अपना नाम परमेश्वर (अनुमानित आयु 27 वर्ष), पुत्र वकील, निवासी ग्राम गनौरा, रावटसगंज बताया।
Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमउसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, और उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फरार सहयात्री की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

Comment List