नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश

नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम, अधिशासी अभियन्ता यू0पी0पी0सी0एल0, अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद, अधिशासी अभियन्ता सेतु निगम बैठक में बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

IMG-20250516-WA0039

Haryana: हरियाणा में इन कब्जा धारकों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक, ये हैं जरूरी शर्तें  Read More Haryana: हरियाणा में इन कब्जा धारकों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक, ये हैं जरूरी शर्तें

इस दौरान उन्होंने आर0ई0डी0 द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा किया, समीक्षा में प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में समीक्षा की, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर विरोधाभास आख्या प्राप्त हुयी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें और उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़कों व सेतु के निर्माण के लिए समीक्षा की, समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड-2 द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लायें अन्यथा की दशा में उच्च स्तर पर पत्राचार किया जायेगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में गढ्ढों की खुदायी आदि का कार्य सभी विभाग समय से करा लें, जिससे कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान समय से वृक्षारोपण हो सकें, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित स्थल पर किया जाये, इधर-उधर फेका पाये जाने पर सम्बन्धित एजेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनके भुगतान में कटौती सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा 25 मई,2025 तक ग्रामीणांचल के सभी तालाबों, पोखरों में नहरों के माध्यम से जल भर दिया जाये, जिससे कि पशु, पक्षियों को पीने की पानी की समस्या न होने पायें, उन्होंने कहा कि जिला पंयायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों के तालाबों का सत्यापन भी कराया जाये, कि तालाबों व पोखरों में नहर विभाग द्वारा पानी भरा गया कि नहीं इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Haryana: हरियाणा में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ़्तार, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान  Read More Haryana: हरियाणा में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ़्तार, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel