बस्ती में पलटी बीयर से भरी ऑटो, बोतलें लूटने उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

तेज रफ्तार में दौड़ रही ऑटो का संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क किनारे पलट गई, जिससे दर्जनों बीयर की बोतलें बिखर गईं

बस्ती में पलटी बीयर से भरी ऑटो, बोतलें लूटने उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बस्ती।
 
बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट चौराहे पर सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीयर से भरी एक ऑटो अचानक पलट गई। तेज रफ्तार में दौड़ रही ऑटो का संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क किनारे पलट गई,
 
जिससे दर्जनों बीयर की बोतलें बिखर गईं।हादसे के बाद चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ स्थानीय लोग बोतलें उठाने में जुट गए, वहीं कुछ ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को हटाया और बीयर से लदी ऑटो को कब्जे में ले लिया।
 
पुलिस का कहना है कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीयर के क्रेट एक लाइसेंसधारी विक्रेता के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिवहन पूरी तरह वैध था या नहीं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक वाहन को बहुत तेज रफ्तार में चला रहा था, जिससे उसका नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो पलट गई। पुलिस अब इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि चालक के पास वैध परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel