लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाईकर्मियों की छंटनी के विरोध में बैठक, आंदोलन का ऐलान

ग्राम पंचायत भवन कुशहा में हुई बैठक, 20 मई को हड़ताल में भाग लेंगे सफाईकर्मी

लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाईकर्मियों की छंटनी के विरोध में बैठक, आंदोलन का ऐलान

सुपौल (बिहार):

लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत काम कर रहे सफाईकर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को ग्राम पंचायत भवन कुशहा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमल यादव ने की। इस दौरान बिहार सरकार द्वारा सफाईकर्मियों की संभावित छंटनी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया गया।

बैठक में सफाईकर्मी दुर्गानंद दास ने कहा, "जब सरकार को जनता को रोजगार देने की ज़रूरत है, उस समय सफाईकर्मियों की छंटनी करना हमारे साथ अन्याय है। हम न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन में काम कर रहे हैं, और वह भी समय पर नहीं मिलता। कई कर्मियों को महीनों से मेहनताना नहीं मिला है और पूछने पर टालमटोल किया जाता है।"

उन्होंने कहा कि कार्य में इस्तेमाल होने वाले रिक्शा, डस्टबिन, वाहन और ड्रेस की मरम्मत भी नहीं कराई जाती, जिससे सफाईकर्मियों की सुरक्षा पर हमेशा खतरा बना रहता है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा, "यह सरकार पूंजीपतियों की समर्थक है और हमेशा मजदूरों के हितों के खिलाफ रही है। बिना वजह सफाईकर्मियों की छंटनी करना इसी का हिस्सा है। भाकपा माले शुरू से ही स्कीम वर्करों की लड़ाई लड़ती रही है और सफाईकर्मियों के साथ भी हम मजबूती से खड़े रहेंगे।"

उन्होंने बताया कि आगामी 20 मई को प्रस्तावित अखिल भारतीय मजदूर हड़ताल में बिहार के सभी सफाईकर्मी भाग लेंगे।

माले जिला समिति के सदस्य डॉ. अमित चौधरी ने कहा, "संगठन में ही ताकत है। हमें अपने अधिकारों के लिए संगठित होना होगा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार श्रम कोड मजदूरों को गुलाम बनाने की कोशिश हैं, जिसके खिलाफ सभी ट्रेड यूनियन एकजुट हैं। हम सफाईकर्मियों की छंटनी नहीं होने देंगे।"

बैठक के अंत में संगठन का गठन करते हुए दुर्गानंद दास को अध्यक्ष, संजय राम को सचिव और दिनेश शाह को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में मनोज यादव, कालेश्वर ठाकुर, प्रमोद, बिंदी सरदार, रोजी प्रवीण, विलक्षण ऋषिदेव, शांति देवी, कंचन देवी, महेंद्र पासवान समेत दर्जनों सफाईकर्मी उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel