अधिवक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को दिया सच्ची श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस आतंकी हमला निंदनीय- एड. प्रदीप कुमार मौर्य

अधिवक्ताओं ने  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को  दिया सच्ची श्रद्धांजलि

यह हमला देश की एकता व अखंडता पर खड़ा किया सवाल

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक डी बी ए सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को दी गई श्रद्धांजलि ।

इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए।

सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे तथा ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए । वहीं पूर्व महामंत्री अतुल प्रताप पटेल एड ने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा हमला है।

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट Read More ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

हम सब अधिवक्तागण की ओर से उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।अन्त में युवा अधिवक्ता राजेश यादव ने कहा कि सरकार सो रही हैं उन्हें घर में घुसकर मार दिया जाय तभी देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । शोक सभा संचालन अधिवक्ता कुमारी आकृति निर्भया ने किया ।  इस अवसर पर रमेश चंद्र सिंह, राजेश मौर्य, कृष्णानंद सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, इंद्रजीत पटेल, शाहनवाज खान, महेंद्र कुमार आर्य, अभिषेक सिंह मौर्य, राकेश कुमार पटेल, शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिन पटेल, कैलाश यादव उपस्थित रहे।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel