लूटपाट के दौरान गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या

सुपौल में 28 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार

लूटपाट के दौरान गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल- जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआरी पंचायत स्थित गंगापट्टी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गैस गोदाम के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान परसरमा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर के रूप में हुई है, जो अपने घर गंगापट्टी वार्ड नंबर 14 लौट रहे थे।

मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद जहांगीर परसरमा गांव में मकान की छत की ढलाई का काम कर 28 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोककर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया।थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

परिजनों ने बताया कि मोहम्मद जहांगीर ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके चार बेटे और एक बेटी हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
सूचना पर सोमवार को एसपी शैशव यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने भी घटना से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel