जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सदर के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों से उन्होने अंग्रेजी, गणित व हिन्दी का प्रश्न पूछा एवं संबंधित किताबों को पढ़वाया गया। बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सदर के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बस्ती।
 
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि विद्यालय के सहायक अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित है तथा विद्यालय में स्मार्ट कक्ष बना हुआ है।
 
एमडीएम में बने भोजन को चखकर देख और गुणवत्ता अच्छी पायी गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वेष्ट मिश्र द्वारा अवगत कराया कि स्मार्ट कक्ष में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा व स्मार्ट बोर्ड को लगवाया गया है।
 
प्रधानाध्यापक के इस लगन एवं प्रयास की उन्होने सराहना किया। उन्होने यह भी बताया कि विद्यालय परिसर में पुरानी बिल्डिंग को तोड़ी गयी है किन्तु भूमि विद्यालय के नाम न होने के कारण नवीन भवन का निर्माण नहीं हो सका।
 
उन्होने बच्चों के खेल के लिए भूमि की मॉग की। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि का स्थानान्तरण यथाशीघ्र करवा दिया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel