दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर प्रशासन सतर्क, किशनगंज में डीएम- एसपी समेत अधिकारियों ने खुद संभाली कमान, शांतिपूर्ण रहा माहौल।
विसर्जन की प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई
किशनगंज
सर्किल इंस्पेक्टर राजा और सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने जुलूस मार्ग पर नजर रखी। विसर्जन की प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई। मद्देनजर गांधी चौक पर मजिस्ट्रेट की तैनाती, बड़ी कोठी, रेलवे कॉलोनी, नेपालगढ़ कॉलोनी, खगड़ा, सुभाष पल्ली और लोहार पट्टी समेत कई इलाकों से प्रतिमाएं लाई गई। कुछ पूजा समितिययों ने देवघाट खगड़ा में भी विसर्जन किया ।सुरक्षा के मद्दे नजर गांधी चौक पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया।
शहर के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल मौजूद रहा। अर्राबारी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार सहित अन्य थाना अध्यक्षों को भी विसर्जन जुलूस की निगरानी में लगाया गया। डीएम और एसपी लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे और स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। एसडीएम और एसडीपीओ को विशेष रूप से शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए थे

Comment List